
समस्तीपुर में नगर थाना पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें पुलिस प्रशासन व प्रतिनिधियों के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से क्षेत्र में नवरात्र का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की.

उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को हिदायत देते हुए कहा कि पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो 107 की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाने का निर्देश दिया. डीएसपी श्री पांडेय ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है. डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. पूजा पंडाल में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र भी लगाया जाना आवश्यक है.

नवरात्र में पूजा पंडाल व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. ताकि, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही पूजा समिति सदस्यों को तय रुट से ही मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने को कहा गया.

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी कुछ समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ साथ शारिक रहमान लवली, मो. इमाम रिजवी, ललन यादव, अनस रिजवान, अकबर जमाल खां, राकेश कुमार, संजीव कुमार, विजय गुप्ता, राहुल कुमार, पारस जैन समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.












