
प्रतिनिधि, समस्तीपुर :
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रिंसिपल डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. घटना की लिखित शिकायत प्रिंसिपल ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष से की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


बताया जाता है कि प्रिंसिपल डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी समस्तीपुर कॉलेज के साथ साथ बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वे अपने बर्सर सह दर्शनशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल मनहर के साथ 16 अक्टूबर की शाम करीब 07 बजे बाजार से पैदल घुमते हुए आवास की ओर जा रहे थे.


इसी क्रम में बीआरबी कॉलेज के सामने मोटरसाईकिल लगाकर खड़ा जितवारपुर निजामत का रंधीर कुमार उर्फ गुंजन ने उन्हें देखकर रोका लिया. उस युवक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर से प्रति महीने 50 हजार रुपये रंगदारी देना होगा. नहीं तो आप दोनों को कॉलेज में रहने नहीं दिया जायेगा. साथ ही 50 हजार रूपये मासिक नहीं देने पर उसने दोनों की हत्या भी कर देने की धमकी दी. प्रिंसिपल ने पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है. इधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. घटना की छानबीन की जा रही है.













