
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव में बुधवार की शाम बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत व्यवसायी नगरगामा पंचायत के मधेयपुर वार्ड 13 निवासी स्व. शिवकरण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवक्ष (55) बताये जाते हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने दलसिंहसराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. लोग सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है. पुलिस भीड़ को समझाने में जुटी है.

घटना को बाइक सवार तीन बदमाशों ने देर शाम उनके पोल्ट्री फार्म पर अंजाम दिया था. बदमाशों ने उन्हें दो गोली मारी. एक गोली सिर में आंख के समीप जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार और इस्पेक्टर कुमार ब्रजेश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों एवं स्थानीय लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की. पुलिस की एक टीम अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.

घटना को लेकर मृत व्यवसायी के भाई मनोज सिंह ने बताया कि मेरे भाई मधेयपुर स्थित अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठे हुए थे. इसी दौरान शाम के करीब 7 बजे एक बाइक से तीन युवक पहुंचे. बदमाशो ने उनसे दो किलो चिकेन मांगी. जिस पर उन्होंने ने कहा मेरे यहां मिट नहीं मिलता है. यहां सिर्फ अंडा का उत्पादन होता है. इस बात पर बदमाश आग बबूला हो गए.

दोनों में बहस हुई, जिसके बाद बदमाशों ने उसके भाई पर फायरिंग शुरू कर दी. उसे दो-दो गोलियां लगी. गोली लगते ही उसके भाई लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे, तबतक सभी बदमाश भाग चुके थे. आनन फानन में जीवछ को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, भाकपा माले ने स्थानीय नेता उदय कुमार एवं समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस हत्याकांड निंदा की है. साथ ही हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है.


उधर, इंस्पेक्टर सह प्रभारी डीएसपी कुमार ब्रजेश ने बताया कि व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.











