
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के पटोरी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 5 लाख रूपए लूट ली है. घटना के दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की है. घटना को शनिवार की शाम करीब चार बजे बदमाशों ने अंजाम दिया है.

घटना की सुचना मिलते ही पटोरी डीएसपी डीएसपी रविशंकर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा मौके पर पहूँच मामले की छानबीन में जूट गये हैं. घटना को लेकर बताया जाता है कि सीएसपी के संचालक चंदन कुमार अपने ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे हुए. उसी समय तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दिया.

बदमाशों ने काउंटर में रखे सारे रुपये निकाल कर पेंट के जेब में रख लिया. पैसे निकालने में अनाकानी करने पर हेलमेट पहने एक बदमाश ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की. काउंटर पर रख लैपटॉप को भी पटक दिया. बाद में एक महिला को सीएसपी में आते देख सभी अपराधी भाग निकले.

घटना को लेकर पूछे जाने पर पटोरी डीएसपी ने बताया कि एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 5 लाख रूपए लूटे जाने की बात सामने आयी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिससे बदमाशों की पहचान की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.















