
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर ब्रजेश झा का रविवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. मुंबई के कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि स्वर्गीय ब्रजेश कुमार झा दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना के पाली गांव के रहने वाले थे.

वर्तमान में पुलिस ऑफिस के जन शिकायत कोषांग में कार्यरत थे. हाल ही में इनकी पदोन्नति भी हुई थी. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस एसोसिएशन के मंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्गीय झा काफी हँसमुख और मिलनसार पदाधिकारी थे. उन्हें कुछ समय पूर्व केंसर हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उन्हें मुंबई के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गयी. इस सूचना से पुलिस एसोसिएशन ही नहीं पूरे महकमे में शोक व्याप्त है.














