जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक में भीम संवाद को सफल बनाने का आह्वान

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

शहर के लोहिया आश्रम में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजगीर राम ने की. इसमें पटना में आहूत होने वाले भीम संवाद कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पटना में आयोजित भीम संवाद में जिले के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसके लिए प्रखंड स्तर पर पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए पिछले 17 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. साथ ही कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था और जिस संविधान में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े वर्गों, अति पिछड़े वर्गों, शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के लिए जिस आरक्षण की व्यवस्था की थी, आज केंद्र की भाजपा की सरकार उस संविधान को बदलकर इन वर्गों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजगीर राम ने सरकार द्वारा  इस वर्ग के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी. बैठक का संचालन मिडिया प्रभारी अनस रिजवान कर रहे थे. बैठक में वरिष्ठ नेता रामविलास राम, मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णदेव पासवान, प्रमोद मिलिंद,भगवान लाल पासवान, सुरेन्द्र राम, रविंद्र बैठा, रंजीत राम, विनोद राम, रविंद्र चौधरी, श्याम पासवान रामदास रजक, उपेंद्र राम, राजीव कुमार, मधुकृष्ण राम, अरुण पासवान, प्रेम पासवान, रामदेव महतो, रामवृक्ष राम, महेश राम भारती, अशोक राम, सुभाष महतो, धर्मेंद्र राम, सिंघेश्वर दास, रामबरण दास, मुकेश कुमार, वरुण कुमार, नुर इस्लाम आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!