मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के हलई ओपी क्षेत्र के ररियाही गांव में एक कचरा प्रबंधन इकाई निर्माण के रंजिश में दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हरवे हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतक की पहचान वार्ड 8 निवासी धन्नू महतो के 55 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष सिंह के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हलई ओपी में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि धन्नू महतो के कुल छह पुत्र हैं. सभी का बंटवारा भी हो चुका है. उसके दो पुत्रों रामवृक्ष सिंह और रामबरन सिंह के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि उसके एक भूमि के टुकड़े के पास कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया गया. जिसका रामबरन सिंह ने विरोध किया था. लेकिन इसके बाद भी उक्त भूमि पर इकाई का निर्माण कार्य पूरा हो गया. इसके पीछे रामबरन को आशंका था कि उसके भाई रामवृक्ष के कारण ही वहां कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण हो गया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.


गुरुवार की सुबह को मृतक धान काटने जा रहा था. इसी क्रम में उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी. धीरे-धीरे मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हरवे हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में रामवृक्ष एवं उसका बड़ा पुत्र अरुण गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया. पटना जाने के क्रम में ही सरैया पुल के समीप उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतक के पुत्र के द्वारा सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. उधर, अन्य घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतक के पुत्र की हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.











