किराना दुकानदार के साथ लूटपाट व मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर एक किराना दुकानदार के साथ लूटपाट व मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक आदि भी बरामद किए गए हैं. गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इसकी जानकारी दी.


एसपी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 19 अक्टूबर की रात एनएच 28 पर ताजपुर में देशी डेरा रेस्टुरेंट के पास एक हॉलसेल किराना दुकान में मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट करने का असफल प्रयास किया गया था. विरोध करने पर बदमाशों ने दूकान मालिक प्रिंस कुमार को हथियार से मारकर जख्मी कर दिया था.

घटना के बाद सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी थी. पुलिस टीम ने दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान की गयी. इसके बाद मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त प्रिंस कुमार एवं ऋषि कुमार को एलकेवीडी कॉलेज परिसर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया. बरामद हथियार के मामले में एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.


उधर, इसी बीच गूप्त सूचना मिली कि दो अज्ञात युवकचोरी की लाल एवं काला रंग के होंडा मोटरसाईकिल का नंबर प्लेट बदलकर बेचने के फिराक में है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सुमन सौरभ एवं सुबोध कुमार को मोतीपुर शब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक चोरी का मोबाईल एवं चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि प्रिंस ने उक्त मोटरसाईकिल को अजय कुमार से लिया था. जो मोटरसाईकिल बिकी हेतु प्रिंस अपने मामा रविशंकर कुमार उर्फ राजा के पास इनके माध्यम से भेज रहा था.

पुलिस के अनुसार प्रिंस, सुबोध एवं सुमन सौरभ के साथ मोबाईल छिनतई की घटना को भी अंजाम देता था. प्रिंस के मामा रविशंकर कुमार उर्फ राजा एवं सुबोध कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, बंगरा थानाध्यक्ष संजीव चौधरी, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि शामिल थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!