राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने समस्तीपुर में पिकूव एसएनसीयू वार्ड का किया निरीक्षण

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

राज्य स्वास्थ्य समिति की दो सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल के पीकू एवं एसएनसीयू का जायजा लिया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सबसे पहले एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि वहां की व्यवस्थाएं  संतोषजनक मिली. वार्ड में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे. एसएनसीयू में भर्ती बच्चों को भी अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही थी.

इसके बाद टीम ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां कोई ड्यूटी डॉक्टर नजर नहीं आये. कुछ खामियां भी मिली, जिसको लेकर टीम ने आपत्ति भी जातायी. साथ ही मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी एवं उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार को इन कुव्यवस्था को दूर करने का आदेश दिया. निरीक्षण के उपरांत टीम के सदस्य दरभंगा के लिए रवाना हो गए.

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दरभंगा में एक बैठक होनी है. उसी बैठक में सम्मलित होने से पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की टीम समस्तीपुर में एसएनसीयू एवं पीकू की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. एसएनसीयू की व्यवस्था को टीम ने संतोषजनक बताया है. पीकू में कुछ खामियां मिली हैं उसे दुरुस्त किया जायेगा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!