
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमें भाइयों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जाती है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जख्मियों में एक पक्ष से मनोज कुमार, उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र ऋतिक कुमार और सचिन कुमार शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से उपेन्द्र प्रसाद की पत्नी शांति देवी, पुत्र सुनील कुमार, सुशील कुमार एवं देवेन्द्र प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सचिन कुमार और ऋतिक कुमार की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड निवासी मनोज कुमार और उसके भाई उपेन्द्र प्रसाद के बीच गुरूवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गई थी. दोनों परिवार के सदस्य एक दूसरे से उलझ गए और जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किये गए सचिन और ऋतिक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.











