
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा सहित पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मियों में दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पहली घटना जितवारपुर एफसीआई गोदाम के पास की बतायी जाती है. जहां स्कूल जा रही एक छात्रा ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा की पहचान जितवारपुर डीह निवासी मो. इम्तियाज की पुत्री हिना परवीन के रूप में की गयी है. उसका एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

दूसरी घटना शनिवार की दोपहर समस्तीपुर-पूसा पथ पर हुई. जहां दो बाइकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक पर सवार अधेड़ दम्पति के साथ साथ दूसरी बाइक पर सवार युवक व युवती भी जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के समीप स्थानीय पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. कहा जा रहा है कि पुलिस को वाहन जांच करते देख युवक ने तेजी से निकलने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. दोनों बाइक पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी जख्मी को एक मैजिक पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया.

एक बाइक पर सवार जख्मी दम्पति की पहचान वैनी ओपी के चंदौली गांव निवासी राज किशोर ठाकुर एवं उनकी पत्नी नीता देवी के रूप में की गयी है. वे समस्तीपुर से अपने घर जा रहे थे. जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान वैनी ओपी के ही खैरी गांव के आदर्श कुमार के रूप में की गयी है. उसके साथ बाइक पर एक युवती भी थी. जिसे हल्की चोट आयी है. ये पूसा से घूमकर समस्तीपुर जा रहे थे. उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों बाईक को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के द्वारा घटना की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.











