
मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
बेटी की शादी में लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.15 लाख रुपये की ठगी करने वाले जीजा-साले को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर निवासी जितेन्द्र चौरसिया से इनके बेटी की शादी में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की गयी थी.

अभियुक्तों ने फर्जी तरीके से सिम एवं कागजात लेकर उसके नाम पर 1.15 लाख का लोन पास करा लिया था. जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज करायी थी. छानबीन में पता चला कि गुदारघाट निवासी सुनील कुमार ने वादी का आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं जमीन का कागजात ले लिया था. इतना ही नहीं पीड़ित का मोबाईल नम्बर लेकर उसका सिम पोर्ट करा दिया. इसके बाद अभियुक्तों ने ओटीपी प्राप्त कर पीड़ित का सिम बंद करवा दिया तथा अपने नाम से उसी नंबर को पोर्ट करवा कर 1.15 लाख रूपये की निकासी कर ली.

साईबर थाने की पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत निवासी नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद की गयी है.











