समस्तीपुर में बर्थडे पार्टी से लौट रहे कपड़ा दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव स्थित मंगल पेठिया के समीप शनिवार की देर रात बाइक छीनने के प्रयास में असफल होने पर बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार गोली मार दी. जख्मी होने के बावजूद दुकानदार घटनास्थल से जान बचाकर भागने में सफल रहा. जख्मी दुकानदार की पहचान थाना क्षेत्र के रानीटोल निवासी चंदेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है.

उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि गोली उसके बाएं पैर के घुटने के नीचे लगते हुए आरपार हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


जख्मी के अनुसार वह रानीटोल चौक पर रेडिमेड कपड़ा की दुकान चलाता है. शनिवार की रात शहर के बंगाली टोला में एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर जन्मदिन समारोह में भाग लेने गया था. वहां से रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच मंगल हाट के समीप सुनसान स्थान पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने बाइक छीनने की नीयत से ओवरटेक कर उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन वह अपराधियों की मंशा भांप लिया था, इसलिए तेजी से अपनी बाइक भगाते हुए वहां से भाग निकला. जिसके बाद पीछा कर रहे बदमाशों ने उसपर गोली चला दी. संयोग से गोली उसके पैर में लगी.

बताया जाता है कि गोली लगने के बाद भी उसने हिम्मत से काम लिया और बाइक चलाते हुए गांव में घुस गया. जिससे उसकी जान बच गयी. उधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. वैसे मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!