
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में सोमवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा.एसके अहमद की संक्षिप्त अभिव्यक्ति से हुआ. प्रार्थना सभा के उपरांत बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी.

बाद में वरीय शिक्षिका कुमारी विभा एवं शिक्षक रवि कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान पर तैयार नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया. इसका आयोजन स्थानीय राम जानकी मंदिर चैराहे पर किया गया. जिसके माध्यम से लोगों को गंदगी से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया गया. स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की लोगों ने जमकर प्रशंसा की.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शौर्य सावर्ण, अंशु, अंशु कुमार, प्रणव, लक्ष्य ऋषभ् तथा दशम् से अदिति, माही, राब्या, आद्या, प्रियदर्शिनी, माही, लक्ष्मी, राशि आदि का प्रदर्शन काफी उत्साहपूर्ण रहा. मौके पर विद्यालय के सचिव विभा देवी, प्रचार्य अमृत रंजन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.











