समस्तीपुर में सीएसपी से लूट, एक लूटेरे को भीड़ ने दबोचा, जमकर की मारपीट

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में बदमाशों ने एक बार फिर सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर रामनगर की बतायी जा रही है. हालांकि घटना के दौरान भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटायी कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. दो बदमाश किसी तरह जान बचाकर भाग खड़े हुए.

भीड़ के विरोध के कारण अपराधी सीएसपी से बड़ी रकम भी नहीं ले जा सके. वे सीएसपी से मात्र 13 हजार रुपये ही लूट कर भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस थाने पर लेकर चली गयी.


बताया जाता है कि उजियारपुर के चाँदचौर रामनगर में एसबीआई का सीएसपी है. जहां एक बाइक से तीन बदमाश मंगलवार की सुबह आ धमके. बदमाशों ने सीएसपी संचालक रमन कुमार को हथियार दिखाकर लूटपाट शुरू कर दिया. लेकिन सीएसपी संचालक शोर मचाते हुए विरोध कर दिया. घटनास्थल के आसपास भीड़ थी. जिस वजह से बदमाश के हाथ जो लगा वही लेकर भाग निकले. हड़बड़ी में दो बदमाश बाइक एक साथ भाग निकले. बदमाशों के द्वारा भागने के दौरान फायरिंग भी किये जाने की बात कही जा रही है.

बताया जाता है कि एक बदमाश अपने साथियों के साथ बाइक से भाग नहीं पाया तो पास में ही ऑटो में बैठ गया. लेकिन उसपर पलवल पासवान नामक एक स्थानीय अधेड़ की नजर पर गयी. अधेड़ ने शोर मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने चाकू निकाल कर उसपर हमला कर दिया. जिसमें अधेड़ जख्मी हो गया, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया. बाद में भीड़ ने बदमाश को कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

इसी बीच मौके पर पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंच गयी. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जख्मी युवक को भीड़ से मुक्त कराया. घटना के बाद डीएसपी नजीम अनवर ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. एक बदमाश को पकड़ कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया है. गिरफ्तार बदमाश से पुछताछ के आधार पर फरार होने वाले बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है. पकड़ा गया अपराधी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का बताया गया है. यह कई मामलों में वांछित भी था.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!