समस्तीपुर-पूसा पथ पर बाइक की ठोकर से महिला की मौत, सड़क जाम

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर-पूसा पथ पर इमली चौक के पास मंगलवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान बेला गांव निवासी पप्पू राय की 35 वर्षीया पत्नी आशा देवी के रूप में की गयी है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास मुख्य सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. जिससे समस्तीपुर-पूसा पथ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

उधर, दूसरी ओर पटना के निजी अस्पताल में इलाजरत एक जख्मी युवक की भी सोमवार की देर रात मौत हो गयी. यह युवक बिरनामा गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था. मृत युवक पटोरी थाना क्षेत्र के दुमदुमा निवासी रामबाबू महतो का पुत्र संजीत महतो बताया जाता है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!