समस्तीपुर में खुला यातायात थाना, इंस्पेक्टर संजीव चौधरी बने पहले थानाध्यक्ष

दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते एसपी विनय तिवारी

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर में बुधवार को यातायात थाना का विधिवत उदघाटन किया गया. जिले के बंगरा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को स्थानांतरित करते हुए यातायात थाने का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है. तत्काल नगर थाना परिसर स्थित संघ भवन में स्थापित किया गया है. बुधवार को एसपी विनय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर इस थाना का उदघाटन किया.

उदघाटन के उपरांत एसपी ने बताया कि अब ट्रैफिक व्यवस्था पर सम्पूर्ण नियंत्रण यातायात थाना का होगा. इसका कार्य क्षेत्र भी संपूर्ण जिला होगा. यातायात थाने में अब एफआईआर भी दर्ज किया जायेगा. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पुलिस वाहन भी यातायात थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया है. साथ ही कुल पांच पुलिस अधिकारियों को भी पदस्थापित किया गया है.

उन्होंने बताया कि पूर्व में यातायात थाना का एक विंग काम कर रहा था, जिसकी जिम्मवारी यातायात व्यवस्था को बनाये रखना था. लेकिन अब नोटिफिकेशन के बाद इसे विधिवत रूप स्थापित किया गया है. जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाले सड़क हादसों को कम करने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने हैं. उन सब पर काम किया जायेगा. ताकि सड़क हादसों में कमी लायी जा सके.

एसपी न कहा कि ऐसे सड़क हादसे जिसमें दो या उससे अधिक मौत होती है, उन हादसों की प्राथमिकी यातायात थाना में दर्ज की जायेगी. उस घटना की जांच भी अब यातायात थाना के पदाधिकारी ही करेगें. यातायात थाने के पास सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जिले भर का डाटा बेस रहेगा. स्वास्थ्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर दुर्घटनाओं को रोकना, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर इसे रोकने के लिए सक्षम उपाय करना व सुझाव देना भी यातायात थाने की जिम्मेवारी होगी.

इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष स्वाति कृष्णा, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, सार्जेंट मेजर बिपुल कुमार, यातायात थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!