
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के पास सरयू नदी में एक नाव पलट गयी. उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग लापता हैं. कुछ लोग नदी से तैर कर बाहर निकल गए थे. जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नाव पर सवार सभी लोग मटियार गांव के ही रहने वाले बताए जाते हैं. मृत महिलाओं की पहचान मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवं शिव बच्चन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. काफी संख्या में लोग नदी घाट के किनारे अपनों की तलाश में पहुंच गए हैं.

बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम दियारे से खेती का काम कर लोग उक्त नाव पर सवार होकर गांव की ओर लौट रहे थे. बताया जाता है कि नाव में छेद था, जिससे धीरे धीरे नाव में पानी भरने लगा. नाव में पानी भरता देख नाव पर सवार लोगों में अफरातफरी मच गयी. जिससे बीच नदी में ही नाव पलट गयी.

घटना की सूचना मिलने के बाद सारण के डीएम अमन समीर, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला सहित कई अधिकारी एवं मेडिकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. देर रात अंधेरा होने के कारण गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
गुरुवार की सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू की गयी है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है. ग्रामीण अपने लोगों की तलाश में नदी किनारे दूर-दूर तक फैले हुए हैं. घटनास्थल पर नजदीक के कई गांव के लोगों की भी भीड़ जुटी हुई है.













