आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा समस्तीपुर

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सेविका व सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शहर में आक्रोश मार्च भी निकाला. जिससे जिला मुख्यालय के सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आंदोलन का नेतृत्व अमला कुमारी और राम सागर साह कर रहे थे. आंदोलनकारी सेविका व सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय में मानव श्रंखला बनाकर अपनी एक जुटता का भी प्रदर्शन किया. इसमें मिथिला कुमारी, किरण राय, मंजु कुमारी, विद्या कुमारी, संगीता कुमारी, पुनम शांति, संगीता रानी, संगीता शर्मा, कृष्णा कुमारी, रंजना कुमारी, पिंकी कुमारी, सुर्मीला कुमारी, वीणा झा, कौशलया कुमारी, बेला कुमारी के साथ सैकड़ों सैकड़ों सेविका व सहायिका शामिल हुई.


आंदोलनकारियों का कहना था कि आंगनबाडी सेविका-सहायिकाओं के साथ अछुत जैसा व्यवहार किया जा रहा है. पिछले दो महीनों में कई विभाग का मानदेय बढ़ाया गया, लेकिन आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका की  दयनीय स्थिति को देखा भी नहीं गया. बिहार की सेविका-सहायिकाओं को बगल के राज्य उत्तर प्रदेश और झारखण्ड जितना भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

बिहार में आँगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 09 अक्टूबर से जारी है. बिहार सरकार के अनदेखी के कारण ही यह लम्बी खींची जा रही है. जब तक सरकार मानदेय नहीं बढ़ाऐगी, प्रोत्साहन राशि दस हजार सुनिश्चित नहीं होगा, बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!