खानपुर में बीपीएससी परीक्षा से चयनित 119 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

मिथिला पब्लिक न्यूज़, खानपुर ।

बीपीएससी परीक्षा से शिक्षक पद पर चयनित होने वाले शिक्षकों को गुरुवार को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र दिया गया. इसको लेकर खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, बीडीओ श्रुति, उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी के हाथों सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

नियुक्ति पर वितरण के उपरांत शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्रुति ने कहा कि मुझे पूरा विश्वाश है आप सभी राष्ट के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी नवनियुक्त शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया. प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी से मैं आशा करता हूं कि आप अपने  योग्यता को निखार कर जिला में खानपुर प्रखंड का नाम रौशन करेंगे.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने कहा  कि आप सभी शिक्षक अपनी प्रतिभा को दिखाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा देकर खानपुर को एक अलग पहचान दिलायेंगे. साथ ही उन्होंने सभी को हर संभव सहयोग करने आश्वासन भी दिया. मौके
पर शिक्षक महेश प्रसाद यादव, लाल बाबू, राजीव झा, ललित कुमार सिंह, शालेंद्र झा, रुदल कुमार, प्रदीप कुमार, ममता देवी, आरती कुमारी सहित सैकड़ों नवनियुक्त शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!