समस्तीपुर जिला पुलिस में भारी फेरबदल, 4 थानाध्यक्ष सहित 20 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर जिला पुलिस बल में एक बार फिर भारी संख्या में फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 20 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. स्थानांतरित किये गए सभी पुलिस अधिकारियों में खानपुर, वारिसनगर, एससीएसटी एवं बंगरा थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. स्थानांतरित किये गये सभी पुलिसकर्मियों को नव पदस्थापित स्थलों पर योगदान करने का भी आदेश दिया गया है.

बताया जाता है कि जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और व्यवस्थित करने के लिए एसपी ने यह कदम उठाया है. इसमें खानपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार को स्थानांतरित करते हुए साइबर थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. उनके स्थान पर मुसरीघरारी थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. फहीम को खानपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

कुछ इसी तरह वारिसनगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार को भी साइबर थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. वहीं रोसड़ा थाना में तैनात एसआई निरंजन कुमार को वारिसनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को यातायात थानाध्यक्ष बनाये जाने के बाद उनके स्थान पर मथुरापुर ओपी की अपर थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी को बंगरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

एससीएसटी थानाध्यक्ष शिवजी पासवान को स्थानांतरित करते हुए उन्हें दलसिंहसराय का जेएसआई बनाया गया है. उनके स्थान पर सरायरंजन थाना के जेएसआई रविंद्र कुमार भारती को एससीएसटी का थानाध्यक्ष बनाया गया है.


इनके अलावा बंगरा थाना के अपर थानाध्यक्ष एसआई अविनाश कुमार को रोसड़ा, खानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दलसिंहसराय थाना, रोसड़ा थाना के जेएसआइ नरेंद्र कुमार को खानपुर का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं खानपुर थाना के एसआई एकरार फारूकी को नगर थाना, दलसिंहसराय थाना के एसआई जवाहर लाल राम को सरायरंजन थाना, घटहो ओपी के एसआई सगीर अहमद को बंगरा का अपर थानाध्यक्ष, नगर थाना के एसआई प्रमोद कुमार मंडल को मुसरीघरारी का अपर थानाध्यक्ष, दलसिंहसराय थाना कि एसआई मंजुला मिश्रा को नगर थाना में स्थानांतरित किया गया है.

नगर थाना के एसआई प्रताप कुमार सिंह को रोसड़ा थाना, विभूतिपुर थाना के एसआई पुलिस चौधरी को विद्यापतिनगर थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. मथुरापुर ओपी के एसआई अश्वत्थामा कुमार को मथुरापुर ओपी का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि साइबर थाना के एसआई फैजुल अंसारी और एसआई अशोक कुमार को डीआईयू में शामिल किया गया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!