

मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
नेपाल में शुक्रवार रात करीब 11:32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इससे नेपाल में जान माल का काफी नुकसान हुआ है. करीब एक सौ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. कई मकानें एवं बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गए हैं. राहत कार्य काफी तेजी से चलाये जा रहे हैं. मलवे से लोगों को निकाला जा रहा है.

नेपाल में आए भूकंप के झटके मिथिलांचल के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों एवं दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में भी महसूस किए गए. हालांकि भारत में भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि इसका केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था. इससे पूर्व नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.











