ससुराल में पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने लगाई फांसी, आम के पेड़ से लटका मिला शव

शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे ससुराल पक्ष के लोग

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

ससुराल में पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने लगाई फांसी, आम के पेड़ से लटका मिला शवमिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।समस्तीपुर के दलसिंहसराय भगवानपुर चकशेखू गांव में मंगलवार को एक युवक का आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है.

बताया जाता है कि ससुराल में पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने फांसी लगा ली है. मृत युवक मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजार समिति का राजेश सदा (35) बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

मृत युवक के ससुर दुखन सदा ने बताया कि उसका दामाद राजेश पंजाब में रहता था. 10 दिन पूर्व ही वह प्रदेश से लौटा था, तब से अपने ससुराल में ही रह रहा था. सही तरीके से मेहनत मजदूरी नहीं करने को लेकर सुबह में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. लेकिन कुछ देर के बाद बात आयी गयी हो गयी. इसके बाद उसका दमाद घर से निकल गया था. जो दोपहर तक नहीं लौटा.

बाद में हल्ला हुआ कि बगीचा में एक आम के पेड़ से शव लटका हुआ है. हल्ला सुन कर वे लोग भी बगीचे में पहुंचे तो देखा कि उनका दामाद राजेश का शव लटक रहा है. हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुटी थी. लोगों ने दलसिंहसराय थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


मृतक के ससुर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रूबी की शादी 13 साल पहले राजेश सदा से की थी. उसे दो बच्चे भी हैं. राजेश के परिवार वाले परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं. उसका दमाद भी बाहर ही रहता था, लेकिन सही से काम धंधा नहीं करता था. दस दिन पहले ही गांव आया था. जब से गांव आया था ससुराल में ही था. मंगलवार को पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. दमाद के घरवालों को सूचना दी गयी है. उधर, दलसिंहसराय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. अभी तक घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!