भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, चार जख्मी, एक की हालत गंभीर

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
भूमि विवाद को लेकर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में बुधवार को दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है. जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पहली घटना कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव की है. जहां बुधवार को मछली कारोबारी विनोद कुमार साह को उसके छोटे भाई ने ही मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी संगीता देवी और बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी. कहा जा रहा है कि कमरे में बंद कर आरोपी ने हॉकी स्टीक से इनलोगों की पिटाई की है. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी दंपति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित विनोद साह ने बताया कि वह दो भाई है. उसका छोटा भाई विपिन दबंग प्रवृत्ति का है और गलत कार्यों में लिप्त रहता है. जिस कारण उसके यहां अक्सर गलत लोगों का आना-जाना है. वह घर की जमीन में हिस्सेदारी देना नहीं चाहता. इसी बात को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है. बुधवार दोपहर जब वह मछली बेचकर घर लौटा तो विपिन ने उसे कमरे में बंद कर दिया और हॉकी स्टीक से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान जब बीच बचाव करने उसकी पत्नी संगीता देवी पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की. हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. बीच बचाव कर दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया.


दूसरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ गांव की है. जहां रास्ता विवाद को लेकर कुछ लोगों ने ससुर और बहू की पिटायी कर दी. इस घटना में मुनेश्वर पासवान एवं उनकी बहू नूतन देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन वहां से भी पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी नूतन देवी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.


घटना को लेकर नूतन देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी विनोद पासवान से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. दोपहर में उसका पुत्र राजा साइकिल से उसी विवादित रास्ते से जा रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उसके ससुर मामला को सलटाने के लिए पहुंचे तो उन लोगों ने उनकी लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हल्ला सुनकर जब वह पहुंची तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!