
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
वाणिज्य कर विभाग ने पटना समेत राज्य के 6 जिलों में छापेमारी की है. इस कार्रवाई की जद में वैसे ट्रांसपोर्टर आये हैं, जिन्होंने अपने गोदाम में परिवहन ई-वे बिल के बिना अथवा एक्सपायर ई-वे बिल के साथ माल को जमा कर रखा था. मंगलवार को इस कार्रवाई के दौरान 10 ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध उनके 11 व्यावसायिक स्थलों पर एक साथ जांच पड़ताल की गयी. जिसमें पटना में तीन, सारण, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में दो दो एवं गया व दरभंगा जिले के एक-एक ट्रांसपोर्टर के यहां कार्रवाई हुई है.

जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर विभाग ने कुल 11 व्यावसायिक स्थलों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में विभाग के 52 पदाधिकारी शामिल हुए. मंगलवार को 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर गड़बड़ी पायी गयी. जिसमें 38.70 करोड रुपए की राशि का माल जप्त किया गया. तीन गोदामों से 2503 बंडल माल जप्त किया गया है. बाकी दो मामलों में विभागीय करवाई जारी थी.

अधिकारियों का कहना था कि सही कागजातों के बिना माल का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कई अन्य जिलों के ट्रांसपोर्टरों को भी चिन्हित किया गया है.

इससे पूर्व अगस्त माह में भी पटना, औरंगाबाद, मुंगेर, बेगुसराय, भोजपुर, गया और किशनगंज में कुल 16 व्यवसायियों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग ने छापेमारी की थी. जिसमें 4 वैसे आर्किटेक्ट फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गयी जो अपने कर दायित्व का भुगतान अनुचित या गलत आइटीसी से कर रहे थे या अपना निबंधन कैंसिल कराने के वावजूद भी व्यवसाय कर रहे थे. 4 वैसे इवेंट मैंनेजमेंट फर्म थे जो अपना निबंधन कैंसिल कराने के वावजूद भी व्यवसाय कर रहे थे. 8 वैसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी जो विगत वर्षों से अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) से करते आ रहे थे, लेकिन लेखा-जोखा संदिग्ध था.














