खुलासा : बंधन बैंक कर्मी के साथ मुजफ्फरपुर के बदमाशों ने की थी लूटपाट की प्लानिंग, चार गिरफ्तार

प्रेस वार्ता में जानकारी देते सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर पुलिस ने पूसा में हुए बंधन बैंककर्मी लूटकांड का खुलासा कर लिया है. इस घटना को मुजफ्फरपुर जिले के बदमाशों ने प्लानिंग कर अंजाम दिया था. पूसा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत गौड़ी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बंधन बैंककर्मी से लूटे गए रुपये में 11 हजार 500 रुपया एवं बैग व कागजात एवं घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है.


गुरुवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को वैशाली के महुआ के रहने वाले बंधन बैंक के कर्मी धर्मवीर कुमार से बदमाशों ने पूसा के भुसकौल गांव में 68,410 रूपया नगद एवं टैब आदि लूट लिया था. बैंककर्मी पूसा के भुसकौल हरपुर से पैसा कलेक्शन कर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की थी.


घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसमें पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, डीआईयू प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, परिपुअनि प्रियरंजन कुमार एवं श्रेया कुमारी आदि को शामिल किया गया था. पुलिस टीम ने कांड में संलिप्त अपराधकर्मी संगम कुमार एवं राजदीप कुमार उर्फ मिट्ठू को तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया. पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि इस लूट कांड में मुजफ्फरपुर सकरा के आदित्य कुमार एवं मो० सज्जाद उर्फ छोटू ने लाइनर का काम किया था. इसके बाद सहयोगी संगम कुमार का स्पेलेन्डर बाईक लेकर राजदीप, दिव्यांशु तथा अनीश ने घटना को अंजाम दिया. घटना में संलिप्त अपराधी राजदीप कुमार उर्फ मिट्ठू, साजिशकर्त्ता संगम कुमार एवं लाईनर मो० सज्जाद उर्फ छोटू एवं आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी ने बताया कि संगम कुमार पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुका है. वहीं राजदीप उर्फ मिट्ठू वर्ष 2022 में पंजाबी कॉलोनी में एक शिक्षक पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चूका है. इस लूट कांड का लाईनर आदित्य कुमार एवं मो० सज्जाद उर्फ छोटू दोनों मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बसतपुर बखरी गांव का रहने वाला है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बैंक कर्मी इनके घर के पास से समूह का पैसा लेकर बाइक से भुसकौल जाता था. इसी पर इनलोगों ने अपराध की योजना बनायी.  संगम कुमार का स्पेलेन्डर बाईक लेकर राजदीप एवं दिव्यांशु तथा अनीश तीनों ने प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!