
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के मथुरापुरघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशिक्षुओं ने कक्षा के दरबाजे पर एक से एक मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रंगोली मे रंगों का बेहतर समायोजन छटा बिखेर रही थी. खासकर स्वच्छता और हरियाली पर आधारित ये रंगोली लोगों को एक संदेश भी दे रही थी.

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सौरभ राज ने बताया कि इस महीने दीपावली और छठ पूजा को लेकर बच्चों में कुछ अलग करने का विश्वास जगा है. बच्चों ने रंगोली में स्वच्छता और हरियाली को बेहतर ढंग से दर्शाया है. महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार एवं अन्य प्राध्यापकों ने बच्चों को बेहतर रंगोली के लिए प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर अंजना कुमारी, रश्मि कुमारी, डॉ नमिता कुमारी, डॉ. एसएस राय, संगीता राय, रजनीकांत, केएम यादव, उदय कुमार, पीसी यादव, प्रशिक्षु अमृता अचार्य, ज्योत्सना प्रिया, राधा रानी, स्वीटी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार एवं कुमारी अंजला सहित कई मौजूद थे.














