समस्तीपुर में स्कार्पियो व ई रिक्शा समेत 33 मोटरसाइकिल बरामद


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के सातवें चरण में एक स्कार्पियो एवं ई रिक्शा समेत 33 मोटरसाईकिल बरामद किया है. ये वही वाहन हैं जिन्हें बदमाशों ने आम लोगों से छीन लिया था या चोरी कर लिया था. गुरुवार को शहर के पटेल मैदान में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कोर्ट से आदेश प्राप्त कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा. इन वाहनों की अनुमानित मूल्य करीब 40 लाख रुपए हैं.

यहां बता दें कि जिले में चोरी, लूट व छिनतई के वाहनों की बरामदगी के लिए एसपी ने 5 विशेष टीम बना रखी है. इस अभियान के सातवें चरण में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. रिकवरी टीम एक ने 13 बाइक बरामद की है. टीम दो ने 05, टीम तीन ने 03 बाइक, टीम चार ने 06 एवं टीम पांच ने 06 वाहन जब्त किये हैं. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा सहित कई थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!