अधेड़ का प्राइवेट पार्ट काटकर फेंकने वाला तैयब मिंयाँ गिरफ्तार

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

भूमि विवाद के कारण एक अधेड़ का प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या करने की कोशिश करने वाले तैयब मिंयाँ को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. उसने अपने कुछ लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसका खुलासा किया.

डीएसपी ने घटना को लेकर बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी रविंद्र साह 14 सितंबर को टेम्पो से दिन के 10 बजे मगरदहीघाट पहुंचे थे. जहां से मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने जबरन उसे मोटरसाईकिल पर बैठा लिया था. बाइक सवार उसे जितवारपुर से करीब दो-तीन किलोमीटर पूर्व बांध के किनारे जनेर के खेत में ले गये. वहां पहले से लदौरा के तैयव मिंयाँ, रहमत मियाँ एवं अहमद मियाँ मौजूद थे.

वहां पहुंचने के बाद दोनों अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने अधेड़ को उतार कर खेत में पटक दिया. जहां तैयव मियाँ, रहमत मियाँ तथा अहमद मियाँ तीनों ने मिलकर अधेड़ व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान तैयब ने बताया कि अहमद मियाँ और रहमत मियाँ ने रविंद्र का दोनों पैर पकड़ लिया इसके बाद उसने फुलपैट खोल कर धारदार हथियार उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया था.

जिस कारण मौके पर ही रविंद्र बेहोश हो गये. उन्हें मृत समझकर सभी वहाँ से भाग गये थे. लेकिन संयोग से स्थानीय लोगों की नजर उसपर पर गयी. लोगों ने जख्मी हालत में ईलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुँचाया. जहां मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर जख्मी का फर्दबयान लिया. प्राथमिकी दर्ज कर नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया. नगर थाना पुलिस छापेमारी के क्रम में मुख्य आरोपी तैयब को गिरफ्तार किया. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ साथ सबइंस्पेक्टर प्रताप कुमार सिंह एवं आनंद शंकर गौरव शामिल किया गया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!